टपकेश्वर मंदिर के पास नदी में डुबने से हुई युवक की मौत, एसडीआरएफ टीम ने किया शव बरामद

Spread the love

शुक्रवार को करीब साढ़े छह बजे सूचना मिली थी कि टपकेश्वर मंदिर के पास कल एक युवक नदी में डूब गया था। सूचना पर रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाया। शुक्रवार को घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद भी एसडीआरएफ को सफलता हाथ नहीं लगी।

आज एसडीआरएफ टीम द्वारा पुनः घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान SDRF टीम द्वारा नदी से उक्त युवक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

मृतक युवक की पहचान रितेंद्र राणा (22) पुत्र भगवान सिंह राणा निवासी गढ़ी कैंट के रूप में हुई है।