ऋषिकेश में गंगा किनारे युवक और युवती ने बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया केस 

Spread the love

ऋषिकेश गंगा किनारे अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में लोग आस्था के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं। पुरोहितों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि पतित पावनी मां गंगा के घाटों पर अश्लील रील्स और वीडियो शूट भी किए जा रहे हैं। जिससे मां गंगा के भक्तों के आस्था को ठेस पहुंच रही है।

केस दर्ज होने के बाद युवक ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल से रील हटा दी है। सोशल मीडिया पर रील वायरल करने की होड़ में कई लोग धार्मिक स्थलों पर मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। जिससे स्थानीय लोग और गंगा माता के भक्तों की भावनाएं आहत हो रही हैं।