हरिद्वार में अश्लील इशारे कर माहौल बिगाड़ने वाली पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है| ये महिलाएं ऑटो रिक्शा चालक और यात्रियों को फंसा कर पैसे वसूलती थी| पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ महिलाएं रेलवे स्टेशन के बाहर रुपयों के लेन-देन को लेकर आपस में बहस और धक्का-मुक्की कर रही हैं।
सीओ सिटी जूही मनराल ने बताया कि शनिवार देर रात करीब ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन हरिद्वार के बाहर कुछ महिलाएं आटो-रिक्शा चालक व यात्रियों से रुपयों के लेन-देन को लेकर आपस में बहस व धक्का मुक्की कर रही है।
टीम के सामने भी महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी। तब पुलिस पांच महिलाओं को पकड़कर कोतवाली ले आई। महिलाओं ने पूछताछ में अपने साथ शामिल कुछ अन्य महिलाओं व लोगों के नाम भी बताए हैं। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि सभी महिलाएं हरिद्वार, कनखल, ज्वालापुर और जमालपुर की निवासी हैं।