चंपावत पुलिस को एक बड़े चरस तस्कर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई। एसपी चंपावत अजय गणपति ने बताया कि 13 नवंबर को चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र में एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा रीठा साहिब के दूरस्थ बुड़म क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था।
इसी दौरान पुलिस ने एक अपाचे मोटरसाइकिल को रोका तथा मोटरसाइकिल सवारों की तलाशी लेने पर पुलिस को भारी मात्रा में 11 किलो 200 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस के द्वारा अभियुक्त साहिल नेहरा पुत्र शमशेर नेहरा निवासी रोहतक हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताया घटना में शामिल दो लोग जो आरोपियों के साथ में आए थे और कार से आगे रेकी करते हुए जा रहे थे वो भी भागने में सफल रहे। उनके गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। एसपी ने जानकारी देते हुए बताया पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि तीनों लोगों के द्वारा देवीधुरा निवासी एक युवक से ये चरस खरीद कर लाई जा रही थी।
पुलिस के द्वारा देवीधुरा के युवक की तलाश की जा रही है एसपी चंपावत में बताया बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 11 लाख रुपए है। आरोपी ने बताया इस वर्ष पुलिस के द्वारा लगभग 60 किलो चरस बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा गया है।