अपनी मांगों को लेकर उत्तराखंड बेरोजगार संघ पानी की टंकी पर चढ़े, युवाओं का टूटा सब्र

Spread the love

गुरुवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह व कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए।

प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अपने साथियों के साथ पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

इसके प्रदेश सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम न उठाए जाने से हताश और निराश युवाओं का अब सब्र टूट गया।

सुरेश नेगी ने चेतवानी दी है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी होती है। तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की होगी।

बेरोजगार संघ ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि प्रदेश के हजारों बेरोजगार युवाओं की समस्याओं का समाधान हो सके। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती वे अपनी हड़ताल जारी रखेंगे।