मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 31 जुलाई, 2024 को (Red Alart) एवं दिनांक 01 अगस्त, 2024 को (Orange Alart) जारी किया गया जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।
सुरक्षा के मद्देनजर 1 अगस्त 2024 को जनपद के समस्त शासकीय अर्थशास्त्र एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 )तक संचालित समस्त क्षेत्र संस्थाओं एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रो में एक दिवसीय अवकाश घोषित की जाने का आदेश पारित हुआ है।