उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं के रिजल्ट में 89.14% स्टूडेंट्स पास हुए तो वहीं 12वीं की परीक्षा में कुल 82.63 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। दोनों ही रिजल्ट में लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस साल गंगोलीहाट की छात्रा प्रियांशी रावत ने हाईस्कूल में शत प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च अंक हासिल किया है। प्रियांशी ने पांच सौ में से उल्लेखनीय पांच सौ अंक प्राप्त किए हैं
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in. लिंक पर जा सकते हैं। जिसके जरिये स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर और मोबाइल फोन पर एसएमएस के जरिए आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
UBSE की ओर से उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया था। वहीं, 12वीं की फाइनल परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी।