उत्तराखंड में पेपर लीक पर बबाल, बेरोजगार संघ का देहरादून में प्रदर्शन आज, मजिस्ट्रेट ने लगाई धारा 163

Spread the love

उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने आज बड़े आंदोलन का ऐलान किया है और प्रदेश भर के युवाओं से देहरादून आने की अपील की है। प्रदर्शन को देखते हुए देहरादून के मजिस्ट्रेट ने धारा 163 लागू कर दी है, जबकि पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कमर कस ली है।

पुलिस-प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि देहरादून में धरना-प्रदर्शन के दौरान आम जनता को होने वाली समस्याओं, यातायात और वर्तमान में जिले में कई स्थानों पर आई आपदा की स्थिति को देखते हुए शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सोमवार को देहरादून के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट ने धारा 163 बीएनएसएस लागू की है।

देहरादून शहर में धारा 163 घंटाघर, चकराता रोड, गांधी पार्क, सचिवालय रोड, न्यू कैंट रोड, सहस्त्रधारा रोड, नेशविला रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड, सहारनपुर रोड, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक और डीएवी कॉलेज रोड पर लागू रहेगी।

यूकेएसएसएससी की परीक्षा रविवार सुबह 11 बजे से प्रदेश के 445 केंद्रों में आयोजित हुई। लेकिन बेरोजगार संघ का दावा है कि परीक्षा शुरू होने के करीब आंधे घंटे बाद ही 11:35 बजे पेपर का एक सेट लीक हो गया। इसके लिए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने सीएम धामी और यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष से मुलाकात भी की थी, लेकिन पेपर रद्द नहीं हुआ। बॉबी पवार ने आरोप लगाया कि पुलिस ने नकल माफिया हाकम सिंह पर नजर क्यों नहीं रखी, जो दोबारा पेपर लीक में शामिल रहा।

बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी बॉबी पवार के आरोपों का देर रात देहरादून एसएसपी अजय सिंह और यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने प्रेस वार्ता की और पूरा मामले की जानकारी दी। SSP ने कहा कि जांच में किसी संगठित गैंग की संलिप्तता नहीं पाई गई, बल्कि एक केंद्र से किसी व्यक्ति ने पेपर के कुछ पन्नों की फोटो भेजी। पेपर शुरू होने से पहले कोई लीक की सूचना नहीं थी, लेकिन 1:30 बजे सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हुए। पुलिस ने हाकम सिंह और पंकज गौर को गिरफ्तार किया है, और जांच में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।