टिहरी गढ़वाल ज़िले के कीर्तिनगर में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हिंदू संगठनों ने एक विशेष समुदाय की दुकान में जमकर तोड़फोड़ की। कोतवाली में भी हंगामा काटा।
बीजेपी नेता लखपत सिंह भंडारी ने आरोप लगाते हुए बताया कि नगर क्षेत्र में कुछ युवक लगातार नाम बदलकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं। फिर दोस्त बनाकर उन्हें अपने जाल में फंसाने का काम कर रहे हैं।
लखपत भंडारी ने आरोप लगाया कि एक नाबालिग लड़की का धर्मांतरण किया गया है। इसकी सूचना पहले भी कीर्तिनगर पुलिस प्रशासन को दे दी गई थी।
नाबालिग लड़की की परिजनों ने बताया कि रात के समय वो अपनी मां के साथ सोई हुई थी, लेकिन जैसे ही बाथरूम गई, इतनी देर में वो वहां से फरार हो गई।
सोमवार देर रात नाबालिग के भी घर से गायब होने के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। स्थानीय लोगों का आक्रोश आज कीर्तिनगर बाजार व कोतवाली में देखने को मिला। इधर कीर्तिनगर पुलिस ने परिजनों व स्थानीय लोगों को शाम तक लड़की को ढूंढ कर वापस लाने की बात कही है।