ऋषिकेश चीला शक्ति नहर थाना लक्ष्मणझूला के अंतर्गत कौड़ियां पुल से आगे दिल्ली से आए पांच युवकों से दो युवक नहाने के दौरान नदी में बहने लगे। इस दौरान नहाने के दौरान दो युवक ऋषिकेश चीला शक्ति नहर में कौड़ियां पुल के पास डूब गए।
स्थानीय दुकानदार की तत्परता से चेन की मदद से अखिलेश (24) निवासी दिल्ली को बचा लिया गया है। दूसरे युवक मयंक (24) निवासी दिल्ली पानी के तेज बहाव में बह गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम मयंक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए हुए है।