उत्तराखण्ड भूतत्व एंव खनिकर्म खनिज पर्यवेक्षक सेवा नियमावली, 2024 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत भूतत्व एंव खनिकर्म निदेशालय, उत्तराखण्ड देहरादून में खनिज पर्यवेक्षक, वेतनमान रू0 25500-81100, लेवल-04 के रिक्त 04 पदों के सापेक्ष निम्नलिखित सहायक खनिज पर्यवेक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से पदोन्नति प्रदान की जाती है। अपर सचिव लक्ष्मण सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार सहायक भू वैज्ञानिक रवि नेगी को पौड़ी जिले में खनन एवं भू विज्ञान संबंधी कार्य से मुक्त करते पौड़ी के भू विज्ञान संबंधी कार्य दिए गए हैं। जबकि सहायक भूवैज्ञानिक बाध्य प्रतीक्षा को उत्तरकाशी जिले के खनन एवं भू विज्ञान संबंधी कार्य का प्रभार सौंपा गया है।
1.सुश्री रश्मि नैथानी, सहायक खनिज पर्यवेक्षक
2.श्री अनिल चन्द्र आर्य, सहायक खनिज पर्यवेक्षक
3.श्री पियूष कुमार, सहायक खनिज पर्यवेक्षक
4.श्री कुमेर सिंह सलाल, सहायक खनिज पर्यवेक्षक