नहाने के दौरान घाट में डूबे हरियाणा का पर्यटक, तलाश में जुटी एसडीआरएफ टीम

Spread the love

हरियाणा से ऋषिकेश आया एक पर्यटक रविवार सुबह गंगा में बह गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पर्यटक की तलाश में जुट गई है,लेकिन पर्यटक का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

वरदान राजन(67) पुत्र श्रीनिवासन गोपालन, सिटी फेस 2 गुड़गांव हरियाणा अपने साथियों के साथ दयानंद आश्रम आए थे। सुबह वह स्नान के लिए घाट पर चले गए। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर गंगा में गिर गए और कुछ ही देर में तेज बहाव में बह गए। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक की तलाश में रेस्क्यू अभियान शुरू किया।