ओवरलोड डंपर की चपेट में आए तीन वाहन, दो लोगों की मौके पर मौत

Spread the love

डोईवाला में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर  सड़क हादसे में रेत से भरे ओवरलोड डंपर ने अनियंत्रित होकर तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

 

हादसा सोमवार सुबह का है।  तेज रफ्तार डंपर ने अचानक तीन कारों को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक कार ट्रक और सड़क किनारे खड़े पोल के बीच बुरी तरह पिस गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।

 

पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर बचाव अभियान चलाकर वाहनों में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है। मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल निवासी रायपुर और पंकज कुमार पुत्र किशोरी लाल पंवार के रूप में हुई है। मृतकों के के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।