टिहरी में मलबे में दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की हुई दर्दनाक मौत

Spread the love

टिहरी जिले में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने से एक परिवार के तीन लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई, बारिश और रात का अंधेरा होने से नुकसान का पता नहीं चल पाया ।

रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद इनका पता लगाया तो इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी थी। दोनों के शव बरामद हो चुके हैं। मृतकों में जखन्याली के सरोली तोक निवासी भानु प्रसाद 50 वर्ष और उनकी पत्नी नीलम देवी 45 वर्ष के शव बरामद हो चुके हैं। उनका पुत्र विपिन 28 वर्ष घायल अवस्था में मिला है। इन लोगों के रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

घायल विपिन करीब 200 मीटर गहरी खाई में मिला। मलबा मुंह में भर जाने के कारण विपिन को सीने में तकलीफ और सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। रात दो बजे विपिन को पिलखी से एम्स ले जाने लगे। लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।