सिडकुल में शोरूम का शटर उखाड़कर चोरों ने लाखों की चोरी, पुलिस ने केस दर्ज किये

Spread the love

हरिद्वार में सिडकुल थाना क्षेत्र में एक मोबाइल फोन की दुकान का शटर उखाड़कर चोरों ने लाखों रुपये के फोन और गल्ले में रखी नकदी चोरी कर ली। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन-चार आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सुमित पुंडीर रोज की तरह सोमवार देर रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। घटना का उस समय पता चला जब मंगलवार की सुबह सुमित दुकान खोलने के लिए आए। दुकान का शटर टूटा हुआ देखकर उनके होश उड़ गए।

सुमित का कहना है कि मोबाइलों की कीमत करीब 20 लाख है। गल्ले से लाखों रुपये की नकदी चोरी हुई है। एक आरोपी शटर उखाड़कर नीचे लेटकर अंदर दाखिल हुआ। इसके बाद उसने मोबाइल फोन व नकदी बैग में भरी। सीसीटीवी कैमरे चेक कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।