उत्तराखंड हल्द्वानी में सोमवार सुबह होली की खुशियां मातम में बदल गई है। यहां सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और चार दूसरे गंभीर रूप जख्मी हो गए हैं।
हादसे में कार सवार समेत वॉक के लिए जा रहे दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कर सवार चार लोग घायल हैं। घटना सोमवार सुबह 3:35 की बतायी जा रही है. जब तेज रफतार कार नैनीताल रोड को बढ़ रही थी. फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भिजवाया. वही तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पूरे हादसे की जांच की जा रही है।