देहरादून का ऐतिहासिक झंडा मेला पंचमी के दिन 19 मार्च से झंडे जी के आरोहण के साथ शुरू हो जाएगा। इस पल के साक्षी बनने के लिए देश विदेश के हजारों संगत पहुंचेगी। श्री झंडे जी का मेला 19 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा। 16 मार्च को श्री दरबार साहिब में ध्वजदंड लाया जाएगा। इसी दिन गिलाफ सिलाई का भी काम शुरू हो जाएगा।
ध्वजदंड पर गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया और पूजा के बाद शाम तकरीबन पांच बजे दरबार साहिब के सज्जादानशीन देवेन्द्र दास महाराज के सानिध्य में झंडेजी का आरोहण होगा। झंडा मेले के लिए दरबार साहिब में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
हर साल होली के चार दिन बाद श्री झंडे जी का मेला शुरू होता है। मेले की तैयारियों और संगत के ठहरने की व्यवस्था को लेकर मेला प्रबंधन समिति तैयारियों में जुट गई है। धार्मिक कार्यक्रमों की शुरूआत आठ मार्च से शुरू हो जाएगी।
मेला प्रशासन के अनुसार, आठ मार्च को पंजाब की पैदल संगत के लिए बिहलौलपुर के महंत वियंतदास के नाम का हुकुमनामा श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज का हस्ताक्षर कराकर बड़ागांव ले जाया जाएगा। इसके बाद 10 मार्च को श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज पैदल संगत के स्वागत के लिए अराईयांवाला प्रस्थान करेंगे।
इस बार नए ध्वजदंड के साथ झंडेजी का आरोहण होगा। नए ध्वजदंड को दुधली के जंगल से लाकर श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल बाम्बे बाग परिसर में रखा गया है। शनिवार को यहां पर पंजाब से पहुंचे कारीगर व श्रद्धालुकर इसे तराशने में लगे हुए हैं।