गोचर से ऋषिकेश आ रही कार अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में समा गई। घटना शनिवार को एक थार एसयूवी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। खाई में गिरने के बाद थार वाहन अलकनंदा में समा गया। हादसे के दौरान कार में पांच लोग सवार थे। जिनमें से एक महिला का रेस्क्यू कर लिया गया, जबकि चार लोग लापता बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू अभियान चलाए हुए है। शुरुआती रेस्क्यू ऑपरेशन में एक महिला को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। सूचना के अनुसार सभी लोग एक ही परिवार के थे, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।