बदरीनाथ धाम पहुंचे सुपरस्टार रजनीकांत, जारी रखी हर साल की अपनी परंपरा

Spread the love

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने चमोली बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए। यहां पर एक्टर का स्वागत बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने किया। यहां भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। रजनीकांत हर साल यहां दर्शन के लिए आते हैं। इस मौके पर उन्हें भगवान बद्रीविशाल का आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद और तुलसी की माला भेंट की गई।

इससे पहले उनकी कुछ फोटोज सामने आई थी, जिसमें वो एक आम आदमी की तरह सड़क किनारे पत्तल में सादा खाना खाते दिखे थे। तो दूसरी फोटो में रजनीकांत साधारण सफेद कपड़े पहनकर स्थानीय लोगों से मिलते और आश्रम के पुजारी को सम्मान देते नजर आ रहे थे।

सुपरस्टार रजनीकांत उत्तराखंड की पवित्र भूमि में साधना और भगवान भक्ति के लिए आए हैं। उन्होंने शनिवार को ऋषिकेश पहुंचकर स्वामी दयानंद आश्रम का दौरा किया, गंगा किनारे ध्यान किया और गंगा आरती में भी शामिल हुए।

साथ ही, रविवार को उन्होंने द्वाराहाट का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय आश्रमों और लोगों के बीच समय बिताया। इसके बाद सोमवार को वह बद्रीनाथ धाम पहुंचे।