देहरादून की सौम्या ने हासिल की 99.4 प्रतिशत, लड़कियों ने मारी बाजी

Spread the love

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। सौम्या ने देहरादून रीजन टॉप कर 99.4 प्रतिशत हासिल की है। जबकि कृष्णा चांदना ने 95 प्रतिशत प्रतिशत हासिल की है।

सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के साथ ही छात्र मिठाई लेकर स्कूल पहुंचे और गुरुजनों का आशीर्वाद लेकर शिक्षकों व साथियों को मिठाई खिलाई। जिन छात्रों को टॉप आने की उम्मीद थे वे उत्साहित नजर आ रहे थे और जैसे ही परिणाम आया टॉपर छात्र खुशी से उछल पड़े।

सीबीएसई बोर्ड 12वीं के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस साल CBSE 12th 2024 Result में 87.98 फीसदी बच्चे पास हुए हैं।

सीबीएसई बोर्ड में इस बार लड़कियों का पास प्रतिशत अधिक रहा। बता दें 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 फीसदी रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा।