उत्तरकाशी से एक बडा खबर सामने आई हैं।सावन के आखिरी सोमवार पर कुंसी गांव निवासी सोनम (20) पुत्री सोबन सिंह और राजेश्वरी (30) पत्नी जगमोहन सिंह नाकुरी के शिव मंदिर के समीप भागीरथी नदी से गंगाजल भर रहीं थीं। इस दौरान अचानक वह दोनों नदी के तेज बहाव में बह गईं।
सूचना के बाद से ही दोनों की तलाश की जा रही है। दोनों की तलाश के लिए मनेरी भाली जल विद्युत परियोजना द्वितीय का पानी भी रूकवाया गया। लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। सर्च अभियान अभी भी जारी है।