राहुल गांधी अक्सर बिना आधार के बयान देते हैं, जिससे उनकी खुद की छवि पर असर पड़ता है- मंत्री अनिल विज

Spread the love

हरियाणा।  हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विज ने कहा कि राहुल गांधी के ऐसा कहने का आधार क्या है? अब उनकी उम्र हो गई है, उन्हें इतनी बात समझनी चाहिए। अनिल विज ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी बयानबाजी अक्सर तथ्यों पर आधारित नहीं होती और इससे राजनीतिक माहौल खराब होता है।

अनिल विज ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें अब अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और तथ्यों पर आधारित बयान देने चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अक्सर बिना आधार के बयान देते हैं, जिससे उनकी खुद की छवि पर असर पड़ता है।