प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति को दिया धन्यवाद

PM thanks President of Guyana for his support to One Tree for Mother initiative
Spread the love

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ माँ के नाम पहल में सहयोग देने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने यह आभार मन की बात कार्यक्रम की कल की कड़ी में व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने गुयाना में भारतीय समुदाय की सराहना भी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली द्वारा ‘एक्स’ पर किए गए एक पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, “आपका सहयोग हमेशा याद रखा जाएगा। मैंने अपने #मनकीबात कार्यक्रम में इस बारे में बात की थी। उसी कड़ी में गुयाना में भारतीय समुदाय की भी सराहना की।”

प्रधानमंत्री ने इस पहल के माध्यम से भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया, साथ ही गुयाना में भारतीय समुदाय के योगदान को भी सराहा।

@DrMohamedIrfaa1

@presidentaligy”