हरियाणा के पानीपत में रहस्यमयी मौत का मामला, महिला की बेटी ने जताई हत्या की आशंका

Mysterious death case in Panipat, Haryana, woman's daughter suspects murder
Spread the love

हरियाणा: हरियाणा के पानीपत जिले के गांव पलड़ी में एक रहस्यमयी मौत का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले दफनाई गई महिला की लाश को आज कब्र से बाहर निकाला गया। शुरू में इसे हादसा माना गया था, लेकिन अब मृतका की बेटी ने हत्या की आशंका जताई है। मृतक महिला का नाम सलामती शेख था, और उनकी बेटी बिनोद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।

बिनोद ने बताया कि 2 दिसंबर को उन्हें सूचना मिली थी कि उनकी मां की आग लगने से मौत हो गई है। जब वे गांव पहुंचीं तो उन्होंने देखा कि उनकी मां का आधा शरीर जल चुका था और कमरे में भी आग के निशान थे। पहले तो बिनोद ने सोचा कि यह एक हादसा हो सकता है क्योंकि उनकी मां बीड़ी पीती थीं और हार्ट की पेशेंट भी थीं।

लेकिन बाद में जब उन्हें अपनी मां का मोबाइल और आभूषण गायब मिले, तो उन्हें शक हुआ। बिनोद ने बताया कि उनकी मां के सिर पर चोट का निशान था और कमरे में खून के धब्बे भी थे। इसपर उन्होंने इसराना थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला के शव को कब्र से बाहर निकलवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।

इसराना थाने की पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है। मृतक महिला की बेटी बिनोद ने कहा कि उनकी मां के 17 बच्चे हुए थे, लेकिन वे सभी अब तक नहीं बच पाए। वे चाहती हैं कि उनकी मां की हत्या की सच्चाई सामने आए और दोषियों को सजा मिले।