कांवड़ियों की बाइकों में आग लगने से हाईवे में लगा लंबा जाम

Spread the love

हरिद्वार में दिन पर दिन कांवड़ियों का सैलाब उमड़ रहा है। आज कांवड़ यात्रा का अंतिम दिन है। शिवभक्त कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल भर जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए हाईवे पर वाहन दौड़ा रहे हैं।  कांवड़िये अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बेताब हैं। गुरुवार को दो बाइक आपस में टकराकर आग का गोला बन गई।

सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाइकों में आग लगने से हाईवे में लंबा जाम लग गया। पुलिस ने किसी तरह जाम को सुचारु कराया।