कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। इसके लिए सुबह 8 बजे से ही वोटिंग शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।
28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के सभी 543 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सात चरणों का मतदान शनिवार, 1 जून को समाप्त हुआ और अब सभी को देश के सबसे बड़े चुनाव के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि डाक मतपत्रों की गणना 11 रिटर्निंग अधिकारियों के मुख्यालय जिलों में 4 जून को प्रातः 8 बजे से शुरू हो जाएगी। इसके लिए आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। डाक मतपत्रों को जिला मुख्यालयों में ट्रेज़री स्थित स्ट्रांग-रूम में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ रखा गया है।