पौड़ी के बगड़ीगाड में गुलदार ने गुरुवार दोपहर एक बुजुर्ग महिला को निवाला बना दिया। गुलदार ने मृतका के पोते पर भी हमले का प्रयास किया, लेकिन कुछ दूर मौजूद लोगों के शोर मचाने पर गुलदार मौके से भाग गया। बगड़ी गांव निवासी वृद्धा रानी देवी (65) पत्नी रमेश कुमार बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 11:30 बजे घर के पास खेतों में घास काट रही थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
दोपहर बाद भी जब वह घर नहीं लौटीं तो परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वहीं पास में ही महिला के कपड़ों का टुकड़ा और खून गिरा दिखा। महिला की चीख-पुकार सुन गांव के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हुए। महिला का शव घर से 500 मीटर की दूरी पर मिला। दिनदहाडे़ हुई घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
