जावेद जाफरी: बॉलीवुड के मल्टी-टैलेंटेड स्टार की जिंदगी के अहम पहलू

Javed Jaffrey: Important aspects of the life of Bollywood's multi-talented star
Spread the love

मुम्बई: जावेद जाफरी बॉलीवुड के लाजवाब अभिनेता के तौर पर जाने जाते हैं और उन्होंने सिर्फ एक विलेन के रूप में ही नहीं, बल्कि एक कॉमेडियन के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। आज, वह 61 साल के हो गए हैं, लेकिन पर्दे पर उनका काम देखकर आज भी उनके फैंस उनका दीवाना हो जाते हैं। इंडस्ट्री में उन्हें एक मल्टी-टैलेंटेड स्टार के रूप में जाना जाता है। आइए जानते हैं उनके जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में।

मशहूर कॉमेडियन सैयद इश्तियाक के बेटे हैं जावेद
जावेद जाफरी का जन्म मशहूर कॉमेडियन जगदीप यानि सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी के घर हुआ था। जगदीप ने तीन बार शादी की थी। उनकी पहली पत्नी का नाम नसीम बेगम था, दूसरी पत्नी सुघरा बेगम और तीसरी पत्नी का नाम नाजिमा था। उनके छह बच्चे हुए, जिनमें से जावेद और छोटे भाई नावेद जाफरी का नाम शामिल है। इन दोनों भाइयों ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई।

जानें क्यों अपने पिता से करते थे नफरत
जावेद जाफरी के पिता जगदीप जाफरी एक मशहूर कॉमेडियन थे, जिनका योगदान फिल्मों जैसे ‘शोले’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ में बेहतरीन हास्य कलाकार के रूप में रहा। हालांकि, जावेद अपने पिता से खुश नहीं थे क्योंकि वह नशे और जुआ खेलने में अपना समय बर्बाद करते थे। इस वजह से जावेद को अपने पिता से नफरत हो गई थी।

जावेद लेकर आए थे पहला डांस रियलिटी शो
आजकल टीवी पर डांस रियलिटी शो की भरमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहला डांस रियलिटी शो लाने का श्रेय जावेद जाफरी को जाता है। इस शो का नाम था ‘बूगी वूगी’, जो सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हुआ था। जावेद जाफरी के साथ इस शो को नावेद जाफरी, आशु जैन और रवि बहल ने भी निर्देशित किया था। यह शो तकरीबन 15 साल तक चलता रहा और बहुत हिट हुआ। शो का आखिरी एपिसोड 30 मार्च, 2014 को प्रसारित हुआ था।

जानें कैसा है जावेद का परिवार
जावेद जाफरी का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है। उनकी पत्नी का नाम हबीबा जाफरी है। जावेद के तीन बच्चे हैं, जिनमें उनकी बेटी अलाविया और दो बेटे मीजान और अब्बास जाफरी शामिल हैं। मीजान ने 2019 में फिल्म ‘मलाल’ से बॉलीवुड में कदम रखा था।