आईपीएस अधिकारी गुंज्याल राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित

Spread the love

भुवनेश्वर में आईटीबीपी के स्थापना दिवस समारोह में किया सम्मानित

भुवनेश्वर। आईपीएस अधिकारी संजय गुंज्याल को आईटीबीपी में अति कठिन क्षेत्रों में तैनाती के दौरान असाधारण सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक” से सम्मानित किया गया।

भुवनेश्वर में आईटीबीपी के स्थापना दिवस परेड में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सम्मानित किया।

संजय गुंज्याल 1997 बैच उत्तराखण्ड कैडर के आई.पी.एस. अधिकारी हैं। विभिन्न जनपदों और रेंज में सेवा के उपरान्त हरिद्वार पूर्ण कुंभ मेला के सफल आयोजन हेतु वे ताम्र पत्र से सम्मानित है । गुंज्याल को राष्ट्रपति सराहनीय सेवा पदक, प्रधानमंत्री जीवन-रक्षा पदक, संयुक्त राष्ट्र और राज्य अतिविशिष्ट-सेवा जैसे विभिन्न पदक और इस वर्ष DG ITBP के रूप में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यो के दृष्टिगत DG ITBP इन्सिग्निया गोल्ड डिस्क से भी सम्मानित किया गया है।