शनिवार को गढ़वाल मंडल विकास निगम में आयोजित योग फेस्टिवल का शुभारंभ करने के बाद मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हर साल 1 मार्च से 7 मार्च तक योग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह योग फेस्टिवल 7 मार्च तक चलेगा. जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी योगाचार्य और योग साधक पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह आयोजन और भी भव्य और प्रभावशाली होगा। देश-विदेश से योग प्रेमी, साधक और गुरु इस पावन भूमि पर एकत्रित होंगे। योग के माध्यम से मानवता को शांति, संतुलन और स्वास्थ्य का संदेश देंगे।
परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि महाराज ने कहा योग हमारे जीवन को जीने के लिए आसान बनाता है। वर्तमान समय में जीवन जीने की शैली काफी कठोर हो गई है। प्रत्येक व्यक्ति की ज़रूरतें उसकी कमजोरी बन रही हैं। वर्तमान समय में मोटापा सभी बीमारियों की वजह बन रहा है। इस योग फेस्टिवल में जो इस बार की व्यवस्थाएं हैं वह देसी विदेशी साधकों और योग गुरुओं के लिए आकर्षित करने वाली व्यवस्थाएं हैं।