दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता एवं उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर पवनदीप राजन हादसे का शिकार हो गए।
4 मई को पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार को चालक राहुल सिंह चला रहा था। रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थाना क्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। यह हादसा चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ।
पवनदीप राजन की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार का इंजन अलग हिस्से में बंट गया। एयरबैग खुलने पर जान तो बच गई लेकिन, पवनदीप राजन के दोनों पैर व हाथ में फैक्चर के साथ सिर में चोट लगी है। दोनों साथी भी घायल हुए हैं।