हरिद्वार के कनखल में गृह क्लेश में पति ने पत्नी का गला रेतकर की हत्या

Spread the love

हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र स्थित वसंत कुंज कॉलोनी में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।

 

महिला का पति ई रिक्शा चलाता था। मामूली बात को लेकर दंपति में झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पति ने कमरे में पत्नी की हत्या कर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि घटना सोमवार की देर रात की बताई जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।