तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नहर में गिरी, हादसे में एक महिला की मौके पर हुई मौत, पांच लोग गंभीर घायल

Spread the love

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र के शंकर फार्म के पास पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। किच्छा अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। मृतका अपने भाई की मौत के बाद मायके जा रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

पिथौरागढ़ से मुरादाबाद जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या यूके05डी8888 एनएच 74 पर पुलभट्टा थाना क्षेत्र में स्थित शंकर फार्म के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। स्कॉर्पियो को नहर में गिरा हुआ देखकर स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलभट्टा थाना पुलिस को दी।

 

सूचना पर तत्काल मौके पर थाना पुलिस पहुंची और कार में बैठे 6 लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल कर किच्छा अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने बबीता नाम की महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बबीता पति और अन्य लोगों के साथ अपने मायके मुरादाबाद जा रही थी। हाल ही में मृतका के भाई का देहांत हुआ था. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *