देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने 10 छात्रों को अपनी चपेट में लिया, बल्कि तीन अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
सूचना के अनुसार बुधवार दोपहर को एक कार देहरादून-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग से निगम रोड की ओर आ रही थी। इस दौरान निगम रोड स्थित राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज की छुट्टी हुई । इसी दौरान निगम रोड पर बाला सुंदरी मंदिर के पास कार चालक ने पैदल चल रहे स्कूली बच्चों को टक्कर मार दी।
जिससे बाद वह घबरा गया और कार को तेज गति से चलाते हुए आगे बढ़ गया। इसके बाद उसने सड़क पर खड़ी कार को टक्कर मारी और फिर पैदल ओर सड़क पर चल रहे स्कूली छात्रों को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। तीन छात्र-छात्राओं की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।