मासूम बच्चे पर गुलदार ने किया जानलेवा हमला, इलाके में दहशत के माहौल

Spread the love

पौड़ी जनपद के विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर,पोस्ट बाडियूं निवासी मोहन सिंह के पुत्र कार्तिक कुमार पर आज सुबह करीब 7 बजे गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया ताऊ कुलदीप ने गुलदार के जबड़े से कार्तिक को छुड़ाया।

कार्तिक और उनकी 4 वर्षीय छोटी बहन माही शौच के लिए गये थे। इसी दौरान गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया।
कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय, सतपुली में फर्स्ट एड के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया जा रहा है।

कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। जिससे गुलदार जगह जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं। जिसका अंजाम इसी प्रकार देखने को मिलता है।