हर साल की परंपरा को जारी रखते हुए, इस साल भी प्रदेश सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक विशेष तोहफा प्रदान किया है। इस दिन बहनों के लिए एक अनूठी सुविधा के रूप में, राज्य सरकार ने उन्हें रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी है।
रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए सफर करती है। जिसे ध्यान में रखते हुए हर साल सरकार उन्हें एक सुविधा देती है। उत्तराखंड में इस बार भी महिलाएं रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। महिलाओं को सरकार ने ये तोहफा दिया है।