उधम सिंह नगर में किच्छा के पुलभट्टा में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने चार क्विंटल से अधिक गांजे के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। कंटेनर चालक राजू निवासी ग्राम बेलवा थाना फरधान जिला लखीमपुर खीरी गांजे को झारखंड से लेकर आ रहा था, जोकि बाजपुर देने जा रहा था।
प्रदेश में बड़ी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी बीच पुलिस को पुलभट्टा थाना क्षेत्र में एक कैंटर दिखाई दिया था। जिस पर पुलिस को कुछ शक हुआ। पुलिस ने कैंटर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक है। आरोपी ने बताया कि वो सुरेश गुप्ता नाम के व्यक्ति के कहने पर झारखंड से उधम सिंह नगर गांजा लाया था, ताकि उसे यहां भारी मुनाफे में बेच सकें। एसटीएफ की पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नाम की जानकारी हुई है, जिन पर कार्रवाही की जायेगी।