ऋषिकेश में गंगा का जलस्तर चेतावनी रेखा से 20 सेमी ऊपर, स्थानीय प्रशासन अलर्ट

Spread the love

हरिद्वार और ऋषिकेश में तेज बारिश से गंगा और उसकी सहायक नदियां ऊफान पर आ गई है। गंगा घाट और तट जलमग्न हो गए हैं। ऋषिकेश में रविवार सुबह 11:00 बजे गंगा चेतावनी रेखा को पार कर 20 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी।

नदी का जलस्तर बढ़ने से स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया। गंगा घाटों और तटों पर जल पुलिस के कर्मचारी तैनात किए गए। तटीय इलाकों में रहने वालों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने के लिए मुनादी की गई।

नरेंद्र नगर एसडीएम देवेंद्र सिंह नेगी और ऋषिकेश एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि अलकनंदा एवं मंदाकिनी नदी में पानी का जलस्तर तेजी से बढ़ा है।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अलर्ट की जानकारी मिलने के बाद सभी गंगा घाटों पर जल पुलिस को 24 घंटे जलस्तर पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों को भी गंगा घाट से दूर करने के लिए कहा गया है।