मलबे में दबकर खामोश हो गई चार जिंदगियां, दस महीने की बच्ची और तीन साल का मासूम शामिल

Spread the love

उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी के ओडाटा मोरा तोक गुजर बस्ती में दीवार गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। सूचना के बाद राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है।

हादसे में घर में सो रहे गुलाम हुसैन के परिवार के चार सदस्य मलबे में दब गए। जिसमें उनकी दस महिने की बच्ची और एक तीन साल के बच्चे की भी मृत्यू हो गई। सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। राजस्व, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी।

तहसीलदार जब्बर सिंह असवाल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मलबा बहुत भारी था और बचाव दल ने पूरी कोशिश की, लेकिन कोई सदस्य जीवित नहीं मिल सका। घटना के पीछे भारी बारिश और कच्चे मकान की कमजोर स्थिति को संभावित कारण माना जा रहा है, हालांकि प्रशासन ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।

सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, “उत्तरकाशी के ओडाटा गांव में दीवार गिरने से चार लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत लोगों की आत्मा को श्री चरणों में स्थान एवं परिजनों को असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।”