उत्तराखंड में चुनाव प्रचार में चार दिन शेष, निर्वाचन आयुक्त ने तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Spread the love

राज्य में 23 जनवरी को होने वाले निकाय चुनाव के लिए सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। नगर निकायों के चुनाव निष्पक्ष और शांंतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों व पुलिस अधीक्षकों से कमर कसने को कहा है।

 

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए सभी जिलों में बैलेट पेपर पहुंचा दिए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बैलेट पेपर की पैकेटिंग और बंडलिंग सहित अन्य प्रक्रियाएं समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि पोलिंग बूथ तक उन्हें समय से पहुंचाया जा सके। पोलिंग पार्टियों को दी जाने वाली किट्स, बैलेट बॉक्स और अन्य आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

मतदान एवं मतगणना सहित सभी गतिविधियों के लिए मतदान कर्मियों को दिए जाने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को समय से पूर्ण कराने की बात कही। आयुक्त ने पोलिंग पार्टियों की रवानगी, उनका रूट चार्ट, सुरक्षा दलों एवं यातायात के लिए वाहनों की उचित व्यवस्था आदि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जाए।

 

राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि निकाय चुनाव की दृष्टिगत कुल 25000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।जिसमें मतदान दल, मतगणना के कर्मचारी, पोलिंग पार्टियों के प्रस्थान और वापसी में लगे कर्मचारी शामिल हैं। इसके अलावा सुरक्षा के दृष्टिगत करीब 18000 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा 16 जनवरी तक 13 करोड़ 37 लाख रुपए के नारकोटिक्स और शराब जब्त की गई है।

 

सुरक्षा बल का आकलन व तैनाती पर जोर संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का उल्लेख करते हुए उन्होंने इनके लिए आवश्यक सुरक्षा बल का आकलन और तैनाती पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस, प्रशासन की टीमें अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान केंद्र व बूथों की व्यवस्था चाक-चौबंद रखें।