कांग्रेस को फिर झटका, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दिया इस्तीफा

Spread the love

2024 लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। गंगोत्री विधानसभा सीट से दो बार के विधायक और टिहरी सीट से दावेदारी कर रहे विजयपाल सजवाण ने पार्टी को इस्तीफा सौंप दिया है। सूत्रों का दावा है कि वह कल यानि शनिवार को भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

पत्र में उन्होंने कहा कि आज मैं व्यक्तिगत कारणों से अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के समस्त दायित्वों से मुक्त होकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र प्रेषित कर रहा हूं। वहीं, बताया जा रहा है कि उत्तरकाशी क्षेत्र के दिग्गज नेता माने जाने वाले विजयपाल सजवाण जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं