उत्तराखंड में आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। प्रदेश के पांच आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। सचिव गृह शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।
जिसके आदेश मंगलवार शाम को जारी हो गए हैं। आदेश के मुताबिक, आईपीएस मुकेश कुमार को उनके वर्तमान पद से मुक्त करते हुए पुलिस महानिरीक्षक (पीएसी) बनाया गया है। वहीं, आईपीएस धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल को सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कारागार) से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) की जिम्मेदारी दी गई है।
आईपीएस रचिता जुयाल को पुलिस अधीक्षक (सतर्कता अधिष्ठान) बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं। आईपीएस जितेंद्र मेहरा को हरिद्वार का पुलिस अधीक्षक (अपराध और यातायात) नियुक्त किया गया है। वह पहले से ही हरिद्वार में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे।