पिता ने बेटे को उतारा मौत के घाट, शव को ठिकाने लगाने की करा रहा था कोशिश

Spread the love

उत्तराखंड में पिता पुत्र का रिश्ता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। जहां पर एक पिता (प्रेम शंकर) ने अपने बेटे (विवेक) की हत्या कर दी। उसकी लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से वह घर में ही कब्र तैयार कर रहा था। पड़ोसियों को शक हुआ तो पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया।

गुरुवार देर शाम प्रेमशंकर शराब के नशे में धुत होकर घर आया था| इस दौरान प्रेमशंकर की उसके 14 साल के बेटे विवेक के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई| जिस पर प्रेमशंकर को पारा चढ़ गया और उसने अपने बेटे को लोहे की रॉड से हमला कर मौत के घाट उतार दिया|

उधम सिंह नगर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर पट्टी का है। जहां पर एक पिता ने अपने बेटे पर लोहे की रॉड से हमला किया, इस हमले में उसकी मौत हो गई। हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोपी पिता ने पहले बेटे को मारा इसके बाद घर में ही गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की तैयारी कर रहा था।

सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची, शोर सुन आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई| पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है| पुलिस ने घटनास्थल से लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है| इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है|