डीएम कार्यालय में कर्मचारी ने की आत्महत्या, पंखे पर लटका मिला शव

Spread the love

उत्तराखंड हरिद्वार के कलेक्टर भवन के एक कर्मचारी ने सुसाइड कर लिया. इस कर्मचारी ने खुद को कमरे में बंद कर लिया था। जब अन्य कर्मचारियों को अनहोनी की आशंका हुई तो उन्होंने पुलिस बुलाई पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है।

कमल कुमार 28 वर्ष निवासी थाना सिद्दीकुल कलेक्टर भवन में आरटीआई अनुभाग में कनिष्ठ सहायक के पद पर था। सोमवार को सभी कार्यालय से छुट्टी के लिए निकल गए थे। कमरा नंबर 222 में कमल ने कमरे में अंदर से कुंडी लगाकर बंद कर ली। कर्मचारियों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने पहले दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। दरवाजे को तोड़ा गया। कमल पंखे पर फंदे से लटका हुआ मिला। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।