देहरादून: जंगल में गए पति-पत्नी को हाथी ने किया हमला, पटक-पटककर मार डाला

Spread the love

देहरादून के जौलीग्रांट में बुधवार को दर्दनाक घटना हो गई। अपर जौलीग्रांट के वार्ड पांच में जंगल गए एक पति-पत्नी को हाथी ने पटक-पटककर मार डाला। सूचना पाकर आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

घास और लकड़ी लेने जंगल में गए थे पति-पत्नी
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश पंवार (70 वर्ष) और उनकी पत्नी सुशील पंवार (65 वर्ष) थानो वन रेंज के जोली प्रथम बीट रामनगर कक्ष संख्या दो में घास और लकड़ी लेने गए थे। इसी दौरान अचानक हाथी ने उन पर हमला बोल दिया. हाथी ने पटक-पटककर दोनों की जान ले ली।

महिलाओं ने दी घटना की जानकारी

घटना सुबह की है, लेकिन जब दूसरी महिलाएं जंगल गई तब उन्होंने स्थानीय लोगों को बताया। फिर करीब तीन बजे लोग जंगल गए और शव बाहर निकले गए। दोनों के शवों का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।