रुद्रपुर में बड़े भाई ने गर्भवती बहन को मारी गोली,प्रेम विवाह से खफा था भाई

Spread the love

लव मैरिज से नाराज भाई ने अपनी 7 महीने की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी| उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में छोटी बहन की लव मैरिज से नाराज भाई ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।

बाजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम महुआडाली में मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे सोनम (21) पत्नी पवन पाल की उसके बड़े भाई राजीव निवासी राज कॉलोनी जगतपुर ने गोली मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर एसपी अभय प्रताप सिंह, बाजपुर कोतवाली प्रभारी नरेश चौहान, एसएसआई विनोद सिंह फर्त्याल, एसआई कैलाश चंद्र नगरकोटी, कोतवाली बाजपुर व सुल्तानपुर पट्टी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खेत से खून से लथपथ युवती का शव बरामद किया।

हत्या के बाद से ही आरोपी फरार है। मृतका ने दूसरी बिरादरी के युवक से शादी की थी। जिस से उसका भाई नाराज था। इसी के चलते उसने अपनी बहन की हत्या की है।