ऑपरेशन सिंदूर के बाद दून पुलिस अलर्ट , सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Spread the love

भारतीय एयरफोर्स ने देर रात पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया । इस हमले को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया था। दून पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ तड़क से ही जनपद के नगर व देहात क्षेत्रो में वृहद स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

 

पुलिस की अलग-अलग टीमों के साथ अर्धसैनिक बल भी बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन अभियान में जुटे हुए है। संदिग्ध व्यक्तियों को थाने में लाकर लगातार पूछताछ की जा रही है।पहलगाम में हुए हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा देर रात्रि पाकिस्तान में कार्यवाई के लिए चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दून पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह द्वारा जारी निर्देशों के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमें अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिलकर संभावित संवेदनशील इलाकों में गहन चेकिंग अभियान चला रही है। खासतौर पर नगर क्षेत्र, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, किराए के मकानों, झुग्गी बस्तियों और बाहरी लोगों की आवाजाही वाले क्षेत्रों में सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।