सनसनी: नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की अज्ञात ने मारी गोली

Spread the love

उत्तराखंड में नानकमत्ता में डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गुरुवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद बाबा को इलाज के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान बाबा तरसेम की मौत की सूचना है।

यहां घटना करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। बाबा के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी। खटीमा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। स्वास्तिक अस्पताल में उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की।

इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोली मारने वालों की तलाश की जा रही है। लेकिन उनका अभी कोई सुराग नहीं लग सकता है। सूत्र बताते हैं कि कई विवाद पुलिस को पता लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। बताते हैं कि बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था।