नव नियुक्त जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज देहरादून का पदभार संभालते ही प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा शुरू कर दी है। 2009 बैच के आईएएस अधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को देहरादून जिलाधिकारी का पद ग्रहण किया| नयनियुक्त जिलाधिकारी ने मीडिया से रूबरू होकर अपनी प्राथमिकताएं गिनाई| उन्होंने म्युनिसिपल की समस्याएं पहली प्राथमिकता बताई है| साथ ही यातायात, लैंड डिस्प्यूट, क्राइम, सरकार के योजनाएं को लेकर जागरूक करने का काम किया जाएगा और जनता की समस्याओं को लेकर जनसंवाद यथावत चलता रहेगा| साथ ही जनता की साथ संवाद कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की जाएंगी|
जनसंवाद के माध्यमों को और बेहतर बनाया जाएगा, विशेषकर जनता दरबार को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास रहेगा। तहसील दिवस एंव शिविर के माध्यम से जनमानस की समस्याओं को मौके पर निस्तारण करने का प्रयास रहेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में जिलाधिकारी ने कोषागार डबल लॉक का चार्ज लेने के बाद मुख्य कोषाधिकारी को निर्देश दिए कि बुजुर्ग पेंशनरों को कोई समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।