देहरादून की हवा हो गई बेहद खराब, सप्ताह में सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा प्रदूषण

Spread the love

देहरादून की हवा दिन पर दिन खराब होती जा रही है। गुरूवार को राजधानी का एक्यूआई 289 दर्ज किया गया। बीते चार दिनों से दून की हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दीपावली के बाद से शहर में लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही जुकाम, बुखार और सूखी खांसी जैसी समस्याएं हों रही हैं। चिकित्सकों के मुताबिक दूषित वातावरण की चपेट में आने से सबसे अधिक परेशानी बच्चों और अधिक उम्र के लोगों को हो रही है।

जहां ऋषिकेश और काशीपुर की हवा की बीते कुछ दिनों से गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है। काशीपुर की बात करें तो वहां एक्यूआई 143, ऋषिकेश में एक्यूआई 150 और हरिद्वार में एक्यूआई 161 दर्ज किया गया।